खास बातें समसामयिकी की क्या अंतर्गत जनवरी-फरवरी महा 2023 में घटित ताजातरीन घटनाओं के बारे में जानकारी लेंगे, यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में महत्वपूर्ण सिद्ध साबित होगी |
सोलर कार जिसे चार्ज नहीं करना पड़ेगा–
अमेरिकी टीवी स्टार्टअप अपटेरा मोटर्स ने ऐसी कार बनाई है , जो सोलर पावर से चलेगी तीन पहिए की इस कार का उत्पादन इसी साल से शुरू होगा सूर्य की रोशनी से चार्ज होने पर यह एक बार में 64 किलोमीटर चल सकती है कार्बन फाइबर व फाइबरग्लास से बनी इस कार की कीमत करीब ₹2700000 है यह 101 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है |
55 साल के किंग काजू दुनिया के सबसे उम्रदराज पेशेवर फुटबॉलर
55 साल के किंग काजू दुनिया के सबसे उम्रदराज पेशेवर फुटबॉलर जापान के पूर्व स्ट्राइकर कजूयोशी पूरा पुर्तगाल के दूसरे टियर के क्लब ओलिवीआरेंस से जुड़ गए हैं पुर्तगाल के क्लब ने 55 साल के युवा को जापानी क्लब योकोहोमा एफसी से लोन पर लिया है | किंग काजू नाम से लोकप्रिय मीयुरा इसी महीने 26 फ़रवरी को 56 साल के हो जाएंगे|
सिंथेटिक प्लास्टिक बनाया गया
बेल्जियम के रसायन शास्त्री लियो बैक ने आज ही के दिन 5 फरवरी 1909 को अमेरिका में सिंथेटिक प्लास्टिक के अविष्कार की घोषणा की थी |
गायिका वाणी जयराम का निधन
बोले रे पपीहरा जैसा लोकप्रिय गीत गाने वाली विख्यात गायिका वाणी जयराम का शनिवार को निधन हो गया 19 भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गा चुकी जयराम को इसी साल पद्म भूषण देने का ऐलान हुआ था|
सऊदी अरब के रेगिस्तान में 830 किलोमीटर की साइकिल रेस
सऊदी अरब में 830 किलोमीटर की रोड साइकिलिंग रेस हुई जो पुर्तगाल के रूबेन गूईरेरो ने जीती | उन्होंने यह रेस 20 घंटे 20 मिनट और 4 सेकेंड में पूरी की |
जनवरी में बेरोजगारी दर 7.14 फ़ीसदी यह महीने का निचला स्तर
देश में बेरोजगारी दर जनवरी में घटकर 7.14% पर आ गई है सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के अनुसार इस जनवरी में बेरोजगारी दर 7.14 फ़ीसदी रही जबकि दिसंबर 2022 में यह दर 8.30% थी|