मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर एवं स्थलों के उपनाम
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर एवं स्थलों के उपनाम
जिस प्रकार मध्य प्रदेश को अनेक उपनाम जैसे हृदय प्रदेश, सोया प्रदेश , Tiger State आदि से जाना जाता है | ठीक उसी प्रकार मध्य प्रदेश के अनेक नगरों को अनेक उपनामों से जाना जाता है | मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर एवं स्थलों के उपनाम को जानना प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है | अतः आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर एवं स्थलों के उपनामों को –
स्थान उपनाम
शिवपुरी प्रथम पर्यटन नगरी
भोपाल सात पहाड़ियों का नगर
बानमोर मध्य प्रदेश का दूसरा सूखा बंदरगाह
गोहद गायों की हद
दतिया मध्य प्रदेश का वृंदावन
चित्रकूट नाना की तपोस्थली
विदिशा बेसनगर
मुरैना मोरो की नगरी
जबलपुर संगमरमर की नगरी
भेड़ाघाट संगमरमर की नगरी
भिंड बागियों का गढ़
उज्जैन मंदिरों मूर्तियों का नगर
उज्जैन महाकाल की नगरी
खजुराहो शिल्प कला का तीर्थ
भीमबेटका शैल चित्रकला-शैलाश्रय
सांची बौद्ध जगत की पवित्र नगरी
इंदौर मिनी मुंबई
सिवनी मध्य प्रदेश का लखनऊ
बालाघाट मैगनीज नगरी
कटनी चुना नगरी
मांडू आनंद नगरी ( सिटी ऑफ जॉय)
मालवा गेहूं का भंडार
ग्वालियर तानसेन की नगरी
मैहर संगीत नगरी
भोपाल झीलों की नगरी
पचमढ़ी पर्यटकों का स्वर्ग
पीथमपुर भारत का डेट्राइट
इंदौर अहिल्या नगरी
भोजपुर का शिव मंदिर – पूर्व का सोमनाथ
ग्वालियर जिब्राल्टर ऑफ इंडिया
बुरहानपुर गंजेड़ियों का स्वर्ग
खंडवा खरगोन सुनहरे जिले
बेतवा मध्यप्रदेश की गंगा
क्षिप्रा मालवा की गंगा
रीवा सफेद शेरों की भूमि
इंदौर महलों की नगरी
मांडू महलों की नगरी
धार भोज नगरी , धारा नगरी
खरगोन नवग्रह की नगरी
गुना चंबल मालवा का प्रवेश द्वार