मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव
(MICROBES IN HUMAN WELFARE )
सूक्ष्मजीव (MICROBES) – सूक्ष्मजीव ऐसे जीवधारी होते हैं जिन्हें सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखा जा सकता है , यह मोनेरा , कवक ,प्रोटिस्टा, विषाणु ,वायराइड तथा प्रिओंस आदि को सूक्ष्मदर्शी जीव माना जाता है |
सूक्ष्मजीव इसके लगभग सभी भागों में पाए जाते हैं यह सभी प्रकार के जैव पर्यावरण में पाए जाते हैं जैसे जल,वायु एवं मृदा |
सूक्ष्मजीवों का आर्थिक महत्व :–
मानव जाति के लिए सूक्ष्मजीव लाभ तथा हानि कारक दोनों की प्रकार का महत्व होता है एक भारी संख्या में रोगजनक प्रकृति के होते हैं तथा यह अन्य उपयोगी पौधों और जंतुओं में भीषण रोग उत्पन्न करते हैं इनमें से कुछ सूक्ष्मजीव हमारे खाद्य वस्तुओं तथा औद्योगिक उत्पादों को नष्ट कर देते है |
विभिन्न प्रकार के रोगजनक होते हुए भी सभी सूक्ष्मजीव हानिकारक नहीं होते इनमें से बहुत से सूक्ष्मजीव बहुमुखी रूप से उपयोगी होते और मानव कल्याण में अहम भूमिका निभाते हैं |
1. घरेलू उत्पादों में सूक्ष्मजीव 2. औद्योगिक उत्पादों में सूक्ष्म जीव 3.वाहित मल उपचार में सूक्ष्मजीव 4. ऊर्जा उत्पादन में सूक्ष्म जीव 5. जैव उर्वरक के रूप में सूक्ष्मजीव 6. जैव पीड़कनाशी के रूप में सूक्ष्मजीव