सामान्य ज्ञान खेल
प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान से अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं | सामान्य ज्ञान के अनेक भाग होते हैं और इन्हीं भागों में खेलकूद प्रमुख होता है | खेलकूद से अनेक प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं अतः इन की तैयारी होना अति आवश्यक है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए खेलकूद से संबंधित इस sport quiz-01को तैयार किया गया |
Results
#1. इनमें से किस भारतीय बल्लेबाज ने अपने वनडे पदार्पण मैच में शतक बनाया है
#2. वर्ष 2021 में इंडियन वेल्स ओपन में महिला एकल वर्ग में चैंपियन कौन बनी है?
#3. जॉर्ज रसैल किस देश के युवा फॉर्मूला वन रेसर है -
#4. अंजू बॉबी जॉर्ज ने किस वर्ष विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीता था ?
#5. वर्ष 2021 में वूमेंस पीजीए चैंपियनशिप किस खिलाड़ी ने जीती है ?
#6. टोक्यो ओलंपिक में डेकाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले डेमियन बर्नर किस देश के खिलाड़ी हैं?
#7. इनमें से किस खिलाड़ी ने टेनिस में 1 वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं?
#8. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे?
#9. वर्ष 2021 में किस क्लब ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीता है?
#10. वर्ष 2023 में रग्बी वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित किया जाएगा?
#11. भारतीय फुटबॉल पुरुष फुटबॉल टीम के वर्तमान कोच है?
#12. इनमें से किसे वर्ष 2020 में फीफा वूमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था?
#13. भारत में इनमें से किस देश में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है?
#14. लिएण्डर पेस ने वर्ष 2015 में किस खिलाड़ी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित खिताब जीता था?
#15. हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लेने वाले सर्जिओ एगुऐरो किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
#16. नोवाक जोकोविच ने कितनी बार विंबलडन एकल खिताब जीता है?
#17. बास्केटबॉल खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी खेलते हैं?
#18. जॉन इसनेर किस देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी है?
#19. वर्ष 2000 में किस भारतीय खिलाड़ी ने सिडनी ओलंपिक में पदक जीता था?
#20. इनमें से कौन सा देश कामनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेता है?
#21. वर्ष 2021 में ब्रिटिश ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में विजेता कौन बने थे ?
#22. लंबी दूरी के धावक जोशुआ चेपतेगई किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं?
#23. वर्ष 2004 में किस शहर में ओलंपिक खेल आयोजित किए गए थे?
#24. जनवरी 2022 में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप किस देश की मेजबानी में खेला जा रहा है?
#25. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच कौन है?