Imp Question of General Science
Question 1. – तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans – ऊर्जा
Question 2 – सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans – किरीट
Question 3 – कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया
Ans – ऑक्ज़ैलिक अम्ल
Question 4 – टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans – जे. एल. बेयर्ड
Question 5 – किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans – डेवी
Question 6 – हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans – सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
Question 7 – ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans – मिथेन
Question 8 – इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans – लाल रंग
Question 9 – सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
Ans – 7
Question 10- ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans – शोल्स
Question 11 – सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans – ऐसीटम
Question 12 – रणनितिक धातु किसे कहते है ?
Ans – टाईटेनियम को
Question 13 – सफेद सोना किसे कहते है ?
Ans – प्लेटेनियम को
Question 14 – साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans – सोडियमस क्लोराइड
Question – किस ताप पर पानी का घनत्व सबसे अधिक होता है ?
Ans – 4°C पर
Question 15 – रसोईघर मे प्रयोग की जाने वाली गैस मे कौन-कौन सी गैस मिश्रण होता है ?
Ans – प्रोपेन, ब्यूटेन
Question 16 – लॉफिंग गैस किसे कहते है ?
Ans – नाइट्रस ऑक्साइड
Question 17 – कच्चे फलो को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
Ans – ऐथिलीन
Question 18 – बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?
Ans -. टंगस्टन का
Question 19 – प्रकाश की गति कीतनी होती है ?
Ans – 3 लाख किमी. प्रति सैकंड
Question 20 – ध्वनि की गति कितनी होती है ?
Ans – 332 मी. प्रति सैकंड
Question 21 – बिजली का अविष्कार किस सन् मे हुआ था ?
Ans – 1672 मे
Question 22- चाँद तक पहुँचने मे कितना समय लगता है ?
Ans – 3 दिन
Question 23 – वाहन मे चाल की वृद्धि दर को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
Ans – एक्सिलरोमीटर का
Question 24 – विमानो की ऊँचाई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
Ans – अल्टीमिटर का
Question 25 – सूर्य से प्लूटो तक की दूरी कितनी है ?
Ans – 586.56 करोड किमी.
Question 26 – चाय मे कौन सा तत्व पाया जाता है ?
Ans – कैफिन,टैनिस तथा थियोफाइलिन
Question 27 – कौन सा रासायन है जो पानी मे भी जलता है ?
Ans – सोडियम
Question 28 – हवाई जहाज की गति मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
Ans – हैकोमीटर का
Question 29 -वायुमंडल मे कितने प्रतिशत ऑक्सीजन है ?
Ans – 21%
Question 30 – माचिस की डिबिया पर क्या लगाया जाता है ?
Ans – रेड फास्फोरस
Question 31 – सबसे लचीली धातु कौन सी है ?
Ans – सोना
Question 32 – रेड स्टार किसे कहते है ?
Ans – मंगल ग्रह को
Question 33 – पृथ्वी किस गति से घूमती है ?
Ans – 1800 किमी. प्रति घंटा
Question 34 – सार्वाधिक कठोर तत्व कौन सा है ?
Ans – हीरा
Question 35 – गोबर गैस मे मुख्यतः कौन सी गैस होती है ?
Ans – मीथेन
Question 36 – शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है?
Ans – ग्रेफाइड की छड़
Question 37 – किससे परमाणु का निर्माण होता है?
Ans – इलेक्ट्रान, प्रोटान एवं न्युट्रान
Question 38 – कौनसी गैस हवा में सबसे अधिक अनुपात में उपस्थित है?
Ans – नाइट्रोजन
Question 39 -आद्रता मापने का यन्त्र है?
Ans – हाइग्रोमीटर
Question 40 – धारा (Current) की इकाई है?
Ans – एम्पियर
Question 41 – सूर्य में सतत ऊर्जा किसके कारण मुक्त होती है?
Ans – नाभिकीय संलयन के कारण
Question 42 – उबलते पानी की अपेक्षा भाप से अधिक जलन होने का कारण है?
Ans – भाप की गुप्त ऊष्मा के कारण
Question 43 – प्याज छीलने या काटने पर आंखों में आंसू आने का कारण क्या है –
Ans – प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
Question 44 – कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहां होता है?
Ans- माइटोकांड्रिया
Question 45 – कोशिका गतिविधियां नियंत्रित की जाती है?
Ans- केंद्रक द्वारा
Question 46 – वनस्पति कोशिका तथा प्राणी कोशिका का अंतर स्पष्ट होता है?
Ans- कोशिका भित्ति
Question 47 – निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना प्रोकैरियोटिक कोशिका में नहीं पाई जाती है?
Ans – केंद्रक
Question 48 – मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइट्रोकांड्रिया नहीं पाया जाता है –
Ans- लाल रक्त कोशिकाओं में
Question 49 . जीवन की मूलभूत इकाई क्या है?
Ans- कोशिका
Question 50 – सबसे छोटा जीव जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है , है |
Ans- विषाणु